Cricket Australia on Wednesday (May 27) announced the dates of the highly-anticipated India's tour Down Under later this year. The two teams will lock horns in the Aussie summer for the coveted Border-Gavaskar Trophy, which Virat Kohli and his band won last year in Australia. Team India will play 3 T20Is, 4 Tests and 3 ODIs in Australia. They will first play a T20I series in October and return home. Later in December, Kohli and his band will travel to the Australian shores for the Test and ODI series.
कोरोनावायरस के इस काल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जबरदस्त गेम खेल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ और सिर्फ भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज का ऐलान कर दिया है पूरा का पूरा शेड्यूल जारी करके पहले ही सीट बुकिंग कर ली है. इसके पीछे का मकसद सिर्फ और सिर्फ रेवेन्यू है. चूँकि, कोरोना काल में क्रिकेट हो नहीं रहा है. और भारत एक ऐसी टीम है जिससे हर कोई खेलना चाहता है. वजह सिर्फ और सिर्फ पैसा. ऐसे वक्त में जहाँ क्रिकेट होगा भी या नहीं किसी को कुछ नहीं पता. पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें तीन मैचों की टी20 सीरीज, चार मैचों की टेस्ट सीरीज और अंत में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
#DavidWarner #SteveSmith #INDvsAUS